BREAKING NEWS: जंगल में मिला 1 माह पुराना युवती का कंकाल ,सिर और धड अलग मिले,RAPE और हत्या की आशंका

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के मडीखेडा गांव के पास स्थिति घुरैया मंदिर के पास से आ रही है। जहां आज एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को वहां से उठवाकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मडीखेडा गांव में एक युवक की भैस खो गई थी। जिसके चलते वह जंगल में भैंस खोजने गया हुआ था। तभी जगंल में झाडियों के बीच में उसे एक युवती की छतिविक्षिप्त लाश दिखाई दी। जिसके चलते इस मामले की सूचना तत्काल चौकीदार को दी। चौकीदार ने पुलिस को बुलाया और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां लाश को उठवाकर पीएम के लिए भिजवाया।
बताया जा रहा है कि उक्त युवती गुलाबी रंग का सूट पहनी हुई है और उसका क्रीम कलर का दुपट्टा पास में ही पडा हुआ मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस युवती के साथ किसी ने रेप कर साक्ष्य को छुपाने के लिए इसकी हत्या की है। अब पुलिस इस युवती के कंकाल का पीएम करा रही है। पीएम के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस इसकी हत्या हुई है या कुछ और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर यह लाश किसकी है। इसे लेकर पुलिस क्षेत्र के आसपास से हुई गुमसुदगीयों की भी जांच कर रही है।
इनका कहना है
इस लाश की अभी हमें सूचना मिली है। यह लाश पूरी तरह से छति विक्षिप्त हालात में मिली है, हमने लाश को पीएम के लिए भिजवा दिया है। यह लाश कितनी पुरानी है और इसकी हत्या हुई है या कुछ और हुआ है यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। हम पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है और इस लाश की शिनाक्त का प्रयास कर रहे है।
जीतेन्द्र चंदौरिया,थाना प्रभारी सतनवाड़ा