जनसुनवाई: शिक्षक चंदा स्कूल में ताश खेलता है, 10 हजार नहीं दिए तो मेरी बेटी वंदना को फैल कर दिया

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक ने कलेक्टर से स्कूल के ​एक शिक्षक की शिकायत की है। युवक का आरोप है कि शिक्षक चंदा स्कूल में ही ताश खेलता है,बीडी पीता है और उसे 10 हजार रूपए नहीं दिए तो उसकी बेटी को फैल कर दिया। इस मामले में पीडित ने शिक्षक पर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

कलेक्टर से शिकायत करते हुए छात्रा वंदना तोमर के पिता वीरसिंह तोमर ने शिकायत करते हुए बताया है कि उनकी बेटी वंदना शासकीय हाई स्कूल सोन्हार तहसील नरवर में 9 वीं क्लास की छात्रा है। पीडित पिता का आरोप है कि इस स्कूल में शिक्षक पढाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते। पीडित पिता का आरोप है कि उसकी बेटी पढाइ्र में अच्छी है और दिन रात मेहनत कर पढाई कर रही थी।

पीडित पिता का आरोप है कि शिक्षक स्कूल में ही ताश खेलते है बीडी सिगरेट पीते रहते है और ग्रामीणों को एकत्रित कर यहां गप्पे लगाते रहते है। पीडित परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी से उक्त शिक्षकों ने पास कराने के एवज में 10 हजार रूपए की मांग की थी। जब उसे 10 हजार नही दिए तो उसकी बेटी को फेल कर दिया। इस मामले में पीडित परिजनों ने कलेक्टर से मामले की जांच की मांग करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *