प्रमाण पत्र नहीं तो वोट नहीं: पाल समाज ने घुम्मकड जनजाति के प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर भाजपा सरकार को बोट नहीं देने को लेकर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। आज शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए पाल गडरिया जाति के लोगों ने बताया है कि वह सब पाल बघेल गडरिया जा‍ति के सदस्यी हैं, शिकायत करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी समाज को म.प्र. सरकार ने वर्ष 2018 में केबिनेट में प्रस्ता व पास पत्र क्रमांक एफ/12/02/2018/62 भोपाल दिनांक 04/10/2018 के द्वारा घुम्म्कड अर्धघुम्म.कड की सूची क्रमांक 30 पर दर्ज धनगर जाति की उपजाति के रूप में शामिल किया था।

जिसका गजट नोटिफिकेशन भी महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर उपरांत हो चुका है, उसके बाद शिवपुरी की कुछ तहसीलो, शिवपुरी, करैरा, पिछोर, खनियांधाना, कोलारस, पोहरी में प्रमाण पत्रों को लगातार निरस्तश किया जा रहा है। एक ही जिले में अलग अलग आदेश चल रहे हैं, आपके कार्यालय से पूर्व कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा भी वर्ष 2020 में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए पत्र जारी किया था मगर उस पत्र का भी क्रियान्वायन नहीं किया जा रहा है।

आज पाल बघेल समाज के विमुक्त घुमंतू, अर्धघुमंतु जनजाति महासंघ के जिला अध्यक्ष जगन सिंह बघेल के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि पाल बघेल समाज के लोगों द्वारा सभी तहसीलों में लगातार आवेदन जमा किए जा रहे हैं मगर अधिकारियों द्वारा लगातार आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है। समाज के लोगों ने कहा कि पाल बघेल गडरिया समाज के अर्धघुम्मदकड के प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारियेां एवं तहसीलदारों के लिए नवीनतम आदेश जारी किया जाए जिससे समाज के प्रमाण पत्र बन सके, यदि प्रमाण पत्र बनाने में ऐसे ही हीलाहवाली चलती रही तो शिवपुरी जिले की समस्त पाल बघेल गडरिया समाज आंदोलन करेगी और आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में नीरज पाल, प्रकाश पाल, श्रीलाल बघेल, बृजेंद्र पाल, अंकित पाल, दीपक पाल, अरमान पाल आदि मौजूद थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *