9 साल की मासूम के साथ RAPE: मां गमी में शामिल होने गई,बाहर खेल रही मासूम को बनाया हबस का शिकार

शिवपुरी। जिले में लगातार हो रहे महिलाओं के प्रति अपराध कम होने के का नाम नहीं ले रहे है। लगातार हो रही बारदातों के बीच आज एक फिर घिनौनी बारदात जिले के पोहरी से सामने आई है। जहां एक 9 साल की मासूम को एक आरोपी ने हबस का शिकार बनाने का प्रयास किया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पोक्सों एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पोहरी कस्बे के भगवती काँलोनी की रहने वाली 9 साल की बालिका की मां ने बीती रात पोहरी थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि मेरा पति मजदूरी के लिए छत्तीसगढ 15 दिन पहले गया हुआ था। में अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ घर में अकेली रह रही थी। 23 जुलाई को मेरे एक रिश्तेदार का निधन हो गया था। जिसकी अंतेष्टि में शामिल होने गई हुई थी। 23 जुलाई की शाम 6 बजे जब में बापस लौटी तो मेरी बेटी ने बताया कि आज दोपहर में हनुमान मंदिर पर खेलने गई थी इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला धन्नी नामदेव आ गया।
जिसने मेरे साथ मंदिर के पीछे ले जाकर मुझे निर्वस्त्र कर गंदा काम करने का प्रयास किया मैने धन्नी नामदेव को नौंच लिया और भागकर अपने घर पहुंची। पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर पोहरी थाना पुलिस ने आरोपी धन्नी नामदेव के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376 (ख), 511,506 भादवि ,5(एम)/6 पाँक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।