पति और मां-बाप को सोता छोड़कर 25 साल की युवती अपने बेटे को लेकर BF के साथ फरार

शिवपुरी। मायके आई एक युवती अपने पति और मां बाप को सोता छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई है। वह अपने साथ अपने बेटे को भी ले गई है। मामला बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरियाखेड़ी का है जहां अपने मायके आई एक 25 वर्षीय विवाहिता अपने मायके से गायब हो गई है युवती के पिता ने बैराड़ थाने पहुंच कर लड़की के 2 लोगों के साथ जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है बैराड़ थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है और युवती की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार युवती के पिता ने बैराड़ थाने पहुंचकर बताया कि उसकी बेटी पार्वती कुशवाह पत्नि रिन्कू कुशवाह उम्र 25 साल निवासी महेशपुर थाना गोपालपुर हाल निवासी बरोद रोड़ बैराड़ से अपने मायके हरियाखेड़ी आई थी। बीते रोज शाम को खाना खाकर अपने दो बच्चों के साथ अपने कमरे में सोने चली गई। तभी अचानक रात 11.30 पर पार्वती की बेटी अनुष्का की रोने की आवाज आई तो परिजनों ने देखा कि पार्वती एवं उसका बच्चा दिव्यांस कमरे में नहीं है। इसके बाद परिजनों ने युवती को आसपास तलाश किया लेकिन कोई सुराग न मिलने के चलते बैराड़ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी।
शिकायत में परिजनों ने संदेहास्पद आरोपी दीपक धानुक एवं लल्लू धाकड़ निवसीगण अहिल्यापुर के साथ जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने युवती के पति और पिता की शिकायत पर से गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है और युवती की तलाश शुरू कर दी है।