रिश्तेदारों की मदद करना पड़ा मंहगा: फाइनेंस कंपनी बाले किस्त नहीं भरने पर घर से उठा ले गए BIKE, मदद करने बाले के साथ मारपीट, BIKE भी जला दी

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक को अपने रिश्तेदारों की मदद करना महंगा पड़ गया। मदद के बाद तीन युवकों ने मिलकर युवक के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया। युवक की शिकायत पर भौंती थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार पवन शर्मा उम्र 30 साल निवासी भौंती ने बताया कि मैं हीरो फिन क्रोप कंपनी में 2 साल पहले तक बीमा कराई हुई गाड़ी के कलेक्शन का काम करता था। वर्ष 2021 से मैने नौकरी छोड़ दी। 21 जुलाई को हीरो फिन क्रोप कंपनी के अन्य कर्मचारी, ऊमरीकलां के रहने वाले रामाधर शर्मा की फाइनेंस कराई हुई बाइक (MP33NA1443) को किस्त न भरने के चलते करैरा ले गए।
बताया कि रामाधर शर्मा मेरा दूर का रिश्तेदार है वह जानता था कि उसकी बाइक को जिस कंपनी ने खींची है मैं उस कंपनी में पहले काम कर चुका हूं। इसी के चलते रामाधर शर्मा ने मुझसे मदद मांगी और कहा कि बाइक ले गए हैं इसके चलते गांव में प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंच रही है। रामाधर शर्मा की बात पर मैने कंपनी वालों से 25 हजार रुपए जमा करवा कर बाइक वापस दिलवा दी। इसके बाद 23 जुलाई की रात करीब 8.00 बजे रामाधर शर्मा ने मुझे फोन कर गालियां दी और मुझ पर बाइक खिंचवाने का आरोप लगाने लगा। रात 9 बजे मैं अपनी बाइक (MP33MZ1380) पर सवार होकर बस स्टैंड पहुंचा।
जहां मुझे रामाधर, चंदन शर्मा, अमित शर्मा मिल गए। बस स्टैंड पर मैने रामाधार को समझाने का प्रयास किया था कि मैं 2 साल पहले ही उस कंपनी से नौकरी छोड़ चुका हूं। तुम्हारी बाइक खिंचवाने में मेरा हाथ नहीं है लेकिन रामाधर ने नहीं माना। मैं वापस घर की होकर रवाना हो गया लेकिन इसके बावजूद तीनों मेरा पीछा करते हुए आए। नहर के पास खेड़ापति हनुमान मंदिर के आगे मेरा रास्ता रोक कर मुझे गालियां देने लगे। इस दौरान चंदन ने मेरी बाइक सूखी पड़ी नहर में पटक दी, और माचिस की तीली से मेरी बाइक में आग लगा दी। उन्होंने मुझसे भी मारपीट की।
इसकी शिकायत आज सोमवार को भौंती थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 435, 427, 341, 323, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
