किसान ने अपने निजी खर्चे से खेत पर रखबाए थे 14 खंभे व ट्रांसफॉर्मर : खंभों को तोड़कर तारों की चोरी

शिवपुरी। खबर जिले केे इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मेघौनाबड़ा गांव के बीते रोज रात्रि के समय चोरों ने एक किसान के खेत से बिजली के खंबे तोड़कर बिजली के तार चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत किसान ने इंदार थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार वीरू यादव निवासी मेघौनाबाड़ा ने बताया कि कुछ साल पहले निजी खर्चे पर बिजली का ट्रांसफॉर्मर व 14 बिजली खंबे लगवाए थे। रविवार की रात एक बजे वह अपने खेत से घर लौट आया था। सुबह आठ बजे जब खेत पर पहुंचा था जहां खेत में उसके 10 बिजली के खंबे टूटे हुए थे।
अज्ञात चोर बिजली के दस खंबों को तोड़कर उन पर लगे बिजली के तारों को चोरी कर ले गए। चोरी की इस घटना उसे करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वीरू यादव ने बताया रात करीब डेढ़ बजे कर लगभग गांव पीपीएल लाइन की बिजली चली गई थी जो सुबह 8 बजे आई है। उसे शक है कि चोरी करने के पहले चोरों ने बिजली सप्लाई को बंद कर दिया इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।