FACEBOOK पर LIVE आए शिवपुरी के मनोज जैन: बोले पत्नि के इलाज में सब कुछ लुटा दिया, अब योगेश बसंल ने मेरा पूरा परिवार उजाड दिया,देखें LIVE VIDEO

शिवपुरी। इन दिनों देश भर में महिलाओं को लेकर चर्चा हो रही है। लगातार पूरे देश में महिलाओं के अधिकारों को लेकर नए नए कानून बन रहे है और इन मामलों में पुलिस को भी शक्त हिदायत दी गई है कि महिला संबंधित अपराधों में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। परंतु इस कानून का दुरूपयोग भी यहां देखने को मिल रहा है। ऐसा आरोप शिवपुरी के युवक ने फेसबुक लाईव पर आकर बताया है।
रात्रि में फेसबुक लाईव पर आए युवक मनोज जैन ने 12 मिनिट 38 सेकेन्ड में अपने जीवन की पूरी कहानी फेसबुक पर बयां की। मनोज जैन ने फेसबुक लाईव आकर बताया कि उसकी शादी 22 जून 2003 को श्रीमति कविता के साथ हुआ था। उसके बाद उसके यहां दो बच्चे भी हुए। उसके बाद पूरा जीवन हसी खुशी चल रहा था। तभी 2013 में मेरी पत्नि का स्वास्थ्य खराब हो गया था। जिसके चलते मेने अपनी पत्नि को इलाज के लिए एमएम हॉस्पीटल में भर्ती कराया।
उसके बाद उसकी हालात और विगडी तो उसे ग्वालियर ले गया। जहां बताया कि उसे ब्रेन ट्यूमर है। उसे दिल्ली में आॅपरेशन कराना पडेगा। जिसके चलते वह अपनी पत्नि को लेकर दिल्ली गए। इस दौरान उसकी जमा पूंजी पूरी तरह से खत्म हो गई। उसके बाद मेंने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के यहां मदद की गुहार लगाई तो उन्होंने अति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मेरी पत्नि का दिल्ली में इलाज कराया और दिल्ली में प्रायवेट हॉस्पीटल 7 लाख 34 हजार रूपए का बिल बना उसे श्रीमंत के कार्यालय से पेमेंट कराया।
1 साल तक लगातार चले इलाज में उसने अपने रिश्तेदारों दोस्तों से कर्जा लेकर पत्नि का लगातार ट्रीटमेंट कराया। उसके बाद पत्नि स्वस्थ हो गई। उसके बाद पत्नि को अचानक न जाने क्या हुआ कि पत्नि मेरे दोनों बच्चों और मेरे परिवार को छोडकर चली गई। जब पूरी जानकारी ली तो 2018 में सामने आया कि मेरी पत्नि और मेरे बीच में तीसरा इंसान है वह उसके परिवार को वर्वाद कर रहा है। वह है योगेश बसंल जो पुरानी शिवपुरी राधाकृष्ण मंदिर के पास निवासरत है। जिला विधिक सहायता अधिकारी के पद पर है।
सुनिए किस तरह के आरोप लगा रहे है मनोज जैन,देखें पूरा वीडियों
