100 प्रतिशत दाना अंकुरित होने की शर्त दिया था मूंगफली का बीज दिया, खेत में बीज अंकुरित नहीं हुआ,शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर तहसील क्षेत्र के सोन्हार गांव से आ रही है। जहां करैरा के एक व्यापारी ने किसानों को शत प्रतिशत बीज अंकुरित होने की शर्त पर मूंगफली का बीच बेचा था। परंतु जब किसानों ने उक्त बीज को जमींन में डाला तो उक्त बीज अंकुरित हीं नहीं हुआ। जिसके चलते किसानो ने इस मामले की शिकायत एसडीएम से की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सोन्हार के आधा सैकड़ा से अधिक किसानों करैरा के मूंगफली मिल व्यवसायी प्रदीप जैन निवासी अमोलपठा से खेत में उगाने के लिए मूंगफली का बीज खरीदा था। प्रदीप जैन ने किसानों को आश्वस्त किया था कि खेतों में शत प्रतिशत बीज का अंकुरण होगा। किसानों ने खेतों में बीज की बुआई कर दी, लेकिन खेत मे बीज अंकुरित नहीं हुआ।
किसानों ने प्रदीप जैन से संपर्क किया तो प्रदीप जैन ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उन्हें इसका मुआवजा दे देगा, लेकिन इसके बाद वह गायब हो गया और किसानों का फोन उठाना ही बंद कर दिया। अंतत: करीब दाे दर्जन किसानों ने करैरा एसडीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों से खेतों का मौका मुआयना करवा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में एसएडीओ और कृषि विस्तार अधिकारी ने खेतों में पहुंचकर मूंगफली के अंकुरण की जांच की है। अधिकारियों ने माना कि खेतों में केवल 30 प्रतिशत बीज का अंकुरण हुआ है। अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट कृषि अधिकारी को सौंपने की बात कहकर उचित कार्रवाई की बात कही है।
