शिवपुरी में ज्योति मौर्य का साईड इफैक्ट: EXAM हॉल में घुसकर फाड डाली पत्नि की ANSWER सीट,पति बोला मुझे नहीं पढाना,VIDEO

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर क्षेत्र के छत्रसाल महाविद्यालय से आ रही है। जहां एक पति ने अपनी ही पत्नि के एक्जाम हॉल में घुसकर उसकी आंसर सीट को फाड डाला। अपनी आंसर सीट फाड डालने के बाद पत्नि हॉल में ही फफक फफककर रोने लगी। इसका एक वीडियों भी सामने आया है। इस मामले की सूचना कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को दी। जहां पुलिस पति को लेकर थाने गई। परंतु थाने पहुंचने के बाद पत्नि ने पति के खिलाफ कार्यवाही से इंकार कर दिया।

जानकारी के अनुसार पिछोर के छत्रसाल कॉलेज में शनिवार को भोज मुक्त यूनिवर्सिटी की बीए परीक्षा थी। मटया गांव की रहने आरती लोधी अपना थर्ड ईयर का समाजशास्त्र का एग्जाम दे रही थी। शाम करीब 4.45 बजे आरती का पति मनमोहन लोधी एग्जाम हॉल में पहुंचा। उसने पत्नी की आंसर शीट फाड़ दी। इस मामले को लोग उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्य प्रकरण से जोड़कर देख रहे हैं। मनमोहन के गैरकानूनी तरीके से परीक्षा हॉल में घुसने और आंसर शीट फाड़ने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

हालांकि पत्नी के बयान लेने के बाद पुलिस ने मनमोहन को जाने दिया। प्राचार्य एसएस गौतम ने बताया कि महिला ने पति-पत्नी का विवाद बताकर आगे किसी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। बताया गया है कि आरती ने अपने मायके से परीक्षा फॉर्म भरा था। पति उसे पढ़ाना नहीं चाहता है। आरती ने बताया कि पति उसे परेशान करता है, इसलिए वह उसके साथ नहीं रह रही है। अब उसने एग्जाम हॉल में आकर यह हरकत कर दी है।

क्या है ज्योति मौर्य मामला?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाली ज्योति मौर्य की शादी 2010 में आलोक मौर्य से हुई थी। पति आलोक का कहना है कि शादी के बाद ज्योति को उसने पढ़ाया-लिखाया। कोचिंग कराई। 2015 में ज्योति का शासकीय पद पर चयन हो गया। लोक सेवा आयोग से महिला कैटेगरी में ज्योति की तीसरी और ऑल ओवर 16वीं रैंक थी। आलोक ने बताया कि 2020 में ज्योति की जान-पहचान गाजियाबाद में तैनात जिला कमांडेंट, होमगार्ड ​​​​​से हुई। दोनों में अफेयर शुरू हो गया। इसके बाद आलोक और ज्योति में विवाद होने लगे। मामला बढ़ता गया और पुलिस तक पहुंच गया। सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य का किस्सा वायरल हो गया।

शिवपुरी की आरती का पति मनमोहन उसे पढ़ाना नहीं चाहता। वह अलग रहकर पढ़ रही है। आंसर शीट फाड़ने के बाद रोने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि ज्योति मौर्य के केस की तरह मनमोहन को भी बेवफाई का डर होगा। इसलिए वह उसे आगे पढ़ने नहीं देना चाहता है। इसका वीडियों भी अब सोशल मीडिया पर जमकर बायरल हो रहा है।

देखें वायरल वीडियों

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *