SCHOOL से लौटकर आया 15 साल का अमित दुबे,मां से बोला सब्जी बना लो में बाहर से आ रहा हूं और गायब हो गया,रेलवे स्टेशन के कैमरे में दिखा

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गायत्री कॉलोनी से आ रही है। जहां एक 15 साल का मासूम संदिग्ध परिस्थिति में अपने घर से गायब हो गया है। परिजनो ने मासूम को हर संभव जगह तलाश किया परंतु युवक का कही भी कुछ भी पता नहीं चल सका है। इस मामले की शिकायत परिजनों ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अमित दुबे पुत्र प्रमोद शर्मा उम्र 15 साल निवासी खोरघार हाल निवासी गायत्री कॉलोनी कल सुबह अपने स्कूल राजेन्द्र मेमोरियल स्कूल से लौटकर घर आया तो मां ने उसे दो पुडी खिलाई। उसके बाद अमित ने मां से बोला कि वह बाहर घूम रहा है आधे घंटे में घर आ जाएगा आप सब्जी बना लो उसके बाद वह आकर खाना खाएगा। परंतु उसके बाद अमित बापस नहीं लौटा।
परिजनों ने बताया है कि अमित कक्षा 8 वीं का छात्र है। वह अभी तक एसडीएम स्कूल में पढता था। दो दिन पहले ही एसडीएम स्कूल से उसकी टीसी कटाकर उसे किसी अन्य स्कूल में भर्ती कराया था। उसके बाद कल वह कल अपने नए स्कूल से लौटकर आया और ड्रेस उतारकर अपनी मां से दो पूडी लेकर खा ली और बांकी का खाना सब्जी बन जाने के बाद खाने की कहकर चला गया। परिजनो ने उसे हर संभब जगह तलाश किया। परंतु युवक का कही भी कुछ भी पता नहीं चल सका। जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की सूचना सिटी कोतवाली में की। बताया जा रहा है कि उक्त मासूम कल शाम 5 बजे अकेला शिवपुरी रेलवे स्टेशन के कैमरे में भी कैद हुआ है। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने इस मासूम का फोटो देते हुए लोगों से अपील की है कि किसी को भी यह कही दिखाई दे तो उनके मोबाईल नंबर 9589756197 पर संपर्क कर सकते है।