फ्रांस से भारत भम्रण करने आए दो लोगों की BIKE को शिवपुरी में उडा दिया ,गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के रातीखांदी गांव के पास से आ रही है। जहां विदेश से भारत भ्रमण पर आए दो विदेशियों को एक बाईक सबार ने उडा दिया। जिससे यह एक बाईक सबार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके दूसरे साथी को चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार GUILLAUME GODEST S/O HERVE GODEST, AGE 26, ADDRESS-4 ALLEE DE LA GARE, 78110 LE VESINET, FRANCE आज अपने एक अन्य साथी के साथ अपनी सुजकी बाईक क्रमांक AH112ZX ओरछा से कोटा राजस्थान जा रहा था जैसे ही मै दोपहर करीब 02.00 बजे रातीखांदी पहुचा तो सामने से मोटर सायकल क्रमांक MP33MY7558 का चालक अपनी मोटर सायकल को तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया और मेरी मोटर सायकल मे सामने से टक्कर मार दी।
जिससे पीडित विदेशी दोनों बाईक से गिर गए। इस हादसे के बाद दूसरी बाईक का चालक बाईक छोडकर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में GUILLAUME GODEST को सिर में चोट आई है। साथ ही इसके साथी को हल्की चोटे काई है। इस मामले में पुलिस ने GUILLAUME GODEST की शिकायत पर बाईक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
