पोहरी क्षेत्र में लोगों की पहली पसंद बन रहे है युवा चेहरा सोनू विरथरे, चल रहा है सघन जनसंपर्क

शिवपुरी। जिले में पांचों विधानसभाओं पर विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख दल अपने अपने स्तर पर तैयारीयों में जुटे हुए है। सभी अपने अपने स्तर पर जनता के बीच जा रहे है और अपनी अपनी दाबेदारी मजबूत कर रहे है। इसी बीच पोहरी विधानसभा से इस बार लोगों की पसंद युवा चेहरा, भाजपा जिला महामंत्री सोनू बिरथरे बन रहे है।

सोनू बिरथरे का पोहरी विधानसभा में सघन जनसंपर्क जारी है वह शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में लगे हुए है। यहां बता दे कि इस बार पोहरी विधानसभा के लोग इस बार किसी युवा को अपने क्षेत्र का प्रत्याशी देखना चाहते है। इस रूप में पोहरी के वाशिंदों की पहली पसंद भाजपा के जिला महामंत्री और 15 बर्ष से अधिक समय से सक्रिय राजनीति कर रहे सोनू बिरथरे नजर आ रहे हैं।

उसकी प्रमुख वजह यह है कि सोनू पिछले लंबे समय से पोहरी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है और जन जन तक संवाद बनाए हुए है क्षेत्रवासियों के सुख दुख में शामिल होना उनकी पहली प्राथमिकता है।यही वजह है कि क्षेत्र की जनता जनार्दन की पहली पसंद युवा सोनू बिरथरे बने हुए हैं।

सर्वे कर रही कंपनियों की बात पर यकीन करें तो भाजपा से टिकट की दौड़ में सोनू अपने अन्य प्रतिद्वंदियों से काफी बढ़त बनाए हुए है। सोनू बिरथरे इन दिनों पोहरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय बने हुए हैं। सोनू बिरथरे ने विगत दिवस पोहरी विधानसभा के ग्राम पहाडीबसई ,रामाबसई ,धोंकलबसई ,मानिकबसई ,बिलूपुरा ,रौदा ,मेहमदपुर ,माडनखेडी ,कुंअरपुर ,सिकरावदी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवम स्थानीय नागरिकों से मिलकार भाजपा सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की। इस अवसर पर अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे!

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *