क्रॉकरी के गोदाम में लगातार चोरी कर रही थी पडौस में रहने बाली नाबलिग लडकी, प​कडी तो बोली शासकीय कर्मचारी मौसी चोरी कराती थी

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सईसपुरा से आ रही है। जहां आज एक क्रॉकरी के गौदाम में चोरी करते हुए एक नाबालिग किशोरी को परिजनों ने पकड लिया है। लगतार हो रही चोरी के बीच से पुलिस की मदद से परिजनो ने आधा माल भी उक्त आरोपीयों से बरामद कर​​ लिया है। इस मामले में पुलिस युवती और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार राजदीप सेजवार पुत्र राजकुमार सेजवार निवासी पीपल बाले कुआ के पास सईसपुरा ने पुलिस थाना फिजीकल में शिकायत करते हुए बताय है कि वह क्रॉकरी और फ्लॉवर पोर्ट सहित चीनी मिटटी के बर्तनों की दुान लगातार है। पीडित ने बताया है कि वह अपनी दुकान में जगह नहीं होने पर अपने घर के पास स्थिति पीपलबाले कुआं के पास एक पटोर गोदाम के लिए किराए पर ले ली थी।

पीडित ने बताया है कि इस पटोर में किसी अज्ञात आरोपीयों द्धारा लगातार सामान चोरी किया जा रहा था। जिसके चलते वह परेशान थे। कल उन्होंने देखा तो पटौर में दीवाल में छेद हो रहा है और वह छेड पडौसी के घर में खुल रहा है। जिसके चलते पीडित ने जब उसके पडौसी के घर में जाकर देखा तो उसमें उसका चोरी गया सामान मिल गया।

उसके बाद जब वहां पूछा तो सामने आया कि उक्त माल को एक नाबालिग बेटी ने चुराया है। उसे लेकर पुलिस थाने पहुंची और मासूम से पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त चोरी उसकी मोसी के कहने पर की है। बताया जा रहा है कि किशोरी की मोसी किसी विभाग में शासकीय कर्मचारी है। पुलिस अब बेटी और मोसी से पूछताछ कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *