तेज रफ्तार ऑटो ने राहगीर को उडाया, गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय में भर्ती

कोलारस। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के कोटा झांसी फांसी फोरलेन हाईवे पर स्थिति खरई बायपास से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने राहगीर में सामने से जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया पर गंभीर चोट होने के चलते चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार लखन धाकड़ पिता हरिचरण धाकड़ ग्राम खरई से अपने फार्म हाउस पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान रोंग साइड आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने युवक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने हादसे की सूचना तेंदुआ पुलिस को दी जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया पर गंभीर चोट होने के चलते चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वही ऑटो चालक ऑटो को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। इस मामले में तेदुआ थाना पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।