नंदकिशोर वर्मा को तीसरी बाल मिला राज्यमंत्री का दर्जा, शिवपुरी के सेन समाज के लोगों ने दी बधाईयां

शिवपुरी। मध्य प्रदेश सरकार ने तीसरी बार नंदकिशोर वर्मा को मध्यप्रदेश राज्य का केश शिल्पी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति पर समस्त सैन समाज में खुशी की लहर है। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।

नंदकिशोर वर्मा को तीसरी बार मध्य प्रदेश के कैश शिल्पी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह एक महत्वपूर्ण एवं सौभाग्यपूर्ण क्षण है क्योंकि वे पहले भी मध्य प्रदेश के शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष थे और भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। नंदकिशोर जी को मंत्री पद की नियुक्ति की खबर सुनते ही समाज में आनंद की लहर दौड़ गई है। उनके मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में चुने जाने पर अपने समाज के सदस्यों के द्वारा हार्दिक अभिनंदन उनको लगातार भेजे जा रहे हैं।

इस उपलब्धि से समाजः को गर्व महसूस हो रहा है और मध्य प्रदेश सरकार का यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमारे श्री नंद किशोर वर्मा जी के समाज के प्रति योगदान और कठिन परिश्रम को साबित करता है।

नंदकिशोर जी को राज्यमंत्री दर्जा देने पर सेन समाज जिला अध्यक्ष ब्रम्हानंद सेन, पूर्व अध्यक्ष धनीराम सैन उर्फ धन्नू मामा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवनीत सेन, युवा अध्यक्ष ललित श्रीवास, भाजयुमो एवं सेन समाज जिला मीडिया प्रभारी रिंकू सेन, सीताराम सैन बेहटा वाले, सुरेश मड़ीखेड़ा वाले, गोविंद, केशव, राजू, गोलू सेन टेशन वाले, राजेश सेन शिक्षक, मयंक सेन मोंटी, जगदीश प्रसाद सविता, महेंद्र सेन, मातादीन मास्टर, शिवदयाल वेदांश सविता, अशोक, लालचंद, सुशील लुधावली वाले, गिराज धौदा, संतोष, महेन्द्र, गोविन्द सहारा वाले, राकेश ठर्रा, नितिन परिच्छा वाले, संजू, प्रेम, नीरज एवरग्रीन, सत्य प्रकाश सैन, सोनू सैन राधारमण मंदिर वाले, सुनील सैन हाऊसिंग बोर्ड, राजकुमार सैन, रामकुमार, सोनू, संतोष नरेन्द्र, निकी, निखिल, स्नेह, करन सहित समस्त सेन समाज ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *