बड़ी खबर: मुड़खेड़ा टोल प्लाजा के पास ट्रोला के ड्राइवर की हत्या

शिवपुरी। ख़बर जिले के सुभाष पुरा थाना क्षेत्र के मुड़खेड़ा टोल प्लाजा के एक किमी पहले से आ रही है। जहां आज रात में के ट्रोला के ड्राइवर की हत्या कर दी है। यह ड्राइवर ट्रोला को लेकर शिवपुरी से पंजाब के लिए रवाना हुआ था।
जानकारी के अनुसार एक ट्रोला क्रमांक पीबी 11 4117 का ड्राइवर शिवपुरी से अपने ट्रोला में ट्रैक्टर भरकर शिवपुरी से पंजाब जा रहा था। अचानक युवक की लाश ट्रक में मिली।
बताया गया कि मृतक का नाम जसवंत पुत्र शेर सिंह है जो पंजाब का रहने बाला है। युवक की जेब मे से सिल्क भी गायब है जिसके चलते इसे लूट के चलते हत्या के एंगल से भी जोड़ा जा रहा है। इस मामले ने क्लीनर को भी पुलिस सस्पेक्ट के नजरिये से देख रही है। इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से परेज कर रही है।
Advertisement