बीच बाजार में माता विसर्जन के चल समारोह में जा घुसी अनियंत्रित बोलेरो, चार घायल,शराब के नशे में धुत्त था ड्राइवर

शिवपुरी। ख़बर शहर के देहात थाना क्षेत्र के लुहारपुरा की पुलिया के पास जैन डेयरी के पास से आ रही है जहां माता विसर्जन के चल समारोह में एक अनियंत्रित बोलरो जीप जा घुसी। जिससे समारोह में शामिल चार लोग घायल हो जबकि डीजे भी डेमेज हो गया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जीप की तोड़फोड़ कर डाली। जीप में सवार लोग भाग निकले ड्राइवर को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

घटना तब घटी जब तारकेश्वरी कॉलोनी की माता को विसर्जन के लिए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान एक जीप आई। जिसे साइड से निकल जाने के लिए समारोह के लोगों ने कहा। इसी दौरान जीप चालक ने एक्सीलेटर पर पैर रख दिया जिससे जीप रफ्तार में आकर सड़क से जनरेटर में जा घुसी।

तेज आवाज के साथ डीजे डेमेज हुआ जबकि जीप की चपेट में आए तीन लोगों के घायल होने की खबर आई हैं। पुलिस बाद में मौके पर पहुंची। जीप को थाने ले गई लेकिन उसके पहले गुस्साए लोगों ने जीप को फोड़ डाला।

बताया जा रहा की बुलेरो कार का चालक शराब के नशे में धुत्त था,इस हादसे में तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र शाक्य मुकुल शाक्य,निशांत शाक्य ओर मयंक रजक है जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद पब्लिक ने शराबी की जमकर खेर खबर ली है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस मामले की सूचना मिलते ही शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल जिला चिकित्सालय पहुँचे और घायलों का हालचाल जाना। तत्काल जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों को सही इलाज के लिए निर्देशित किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *