अंगद के पांव की तरह जमी हुई है शिवपुरी की RTO, इस बार भी शामिल नहीं हुआ तबादला सूची में उनका नाम

शिवपुरी। आज बल्लभ भबन से जारी परिवहन विभाग की सूची में शिवपुरी आरटीओ का नाम नही है। शिवपुरी आरटीओ पर शासकीय कार्यक्रमो में बस भेजने पर पेमेंट को लेकर भृस्टाचार, विभाग में लाइसेंस से लेकर प्रत्येक काम में दो गुने रेट तय होने के बाद इस सूची में उनका नाम होने के कयास लगाए जा रहे थे। परंतु खबर है कि एक दलाल के जरिए बैग पहुँचने के असर के चलते इन्हें नही हटाया गया। अब मेडम का कुर्सी से क्या मोह है यह तो सब समझ ही गए होंगे।

इनके भ्रष्टाचार पर मध्यप्रदेश विधानसभा में भाजपा के ही विधायक द्वारा प्रश्न उठाए गए लेकिन अपनी जबरदस्त सेटिंग के दम पर विगत 4 वर्षों से अधिक समय से अपनी कुर्सी पर समस्त बाधाओं को पार करती हुई डटी हुई हैं पूर्व में इन पर शासकीय कार्यक्रमों में भेजे जाने वाली बसों का भुगतान दलालों के खातों में कराने पर भी काफी हंगामा बरपा था लेकिन अपनी कुशल रणनीति एवं चांदी के जूते के दम पर सभी की आवाज को बंद करते हुए बेधड़क अपनी भ्रष्टाचार एक्सप्रेस को चलाए जा रही है।

देंखे सूची

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *