रावण के भी बढ गए भाव: 500 से शुरू रावण 25 हजार तक विक रहे है

शिवपुरी। कल बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशानन रावण का दहन होना है। कल दशहरे को पूरा जिला धूमधाम से मनाने की तैयारी में है। यहां पहले युवाओं की टोलियां अपनी अपनी गली में अपने अपने स्तर से पॉकिट मनी एकत्रित कर रावण बनाया करती थी। परंतु अब इस रावण का भी स्वरूप बदल गया है। अब कुछ युवा मिलकर एक रावण को खरीदकर ला रहे है और इस रावण का दहन किया जाता है। जिसके चलते अब बाजार में रावण की भी डिमांड बढ गई है।

रावण की डिमांड बढते ही रावण बनाने बाले लोगों ने रावण के भाव भी बडा दिए है। अब रावण की शुरूआती कीमत 500 से लेकर दो हजार तक है। इस रावण का साईज साढे 3 फिट से लेकर 15 फिट तक रखा गया है। शहर के पुराने बस स्टेण्ड प्रागंण में रावण की दुकाने सजाई गई है। ​इस रावण को ग्रुप खरीदकर ले जा रहे है और कल इसका दहन होगा।

मंहगाई की मार रावण पर भी देखने को मिल रही है जिसके चलते रावण भी लगभग दो गुनी रेट में बाजार में मिल रहा है। रावण का निर्माण करने बाले राजेश सिंह चौहान निवासी इंद्रा कॉलोनी ने बताया है कि वह पिछले 10 साल से रावण का निर्माण कर रहे है। परंतु इसबार परिवहन का खर्चा बढ जाने से रावण के रेट में बढौत्तरी हुई है। कागज के रेट भी बढ गए है। और फटाकों के रेट भी आसमान छू रहे है। जिसके चलते यहां रावणों की रेट में अंतर आ गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *