PDS माफिया डकार गया गरीब आदिवासीयों का 3 माह का राशन, कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी। आज कलेक्टर कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आए ग्रामीणों ने अपनी पीडीएस दुकान के संचालक की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि उसने यहां संचालित पीडीएस की दुकान के संचालक ने उनका 3 माह का राशन डकार लिया है। इस मामले में कलेक्टर ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
कलेक्टर से शिकायत करते हुए दुल्हारा विधानसभा पोहरी के ग्रामीणों ने बताया है कि उसके यहां पीडीएस की दुकान का संचालन दुल्हारा की सहकारी संस्था का सैल्समेन केवल सिंह धाकड़ करता है। यह व्यक्ति गांव का दबंग है। जिसके चलते यह खाद्यान वितरित नहीं करता। आदिवासीयों का आरोप है कि जब वह सभी लोगों ने उससे पुराने खाद्यान की मांग की तो वह करने लगा कि खाद्यान नही मिलेगा आप लोगो को सौ दौ सौ रूपये लेना है तो ले लो और कुछ नही मिलेगा।
आदिवासीयों का आरोप है कि जब उससे इस मामले को लेकर राशन मांगा तो उक्त पीडीएस माफिया ने जातिसूचक गालियां देते हुए अरविंद आदिवासी की तो लात घूसों से जमकर मारपीट कर दी। इसके साथ ही धमकी दी कि अगर इस मामले की कही शिकायत की तो वह उसे जान से मार देगा। इस मामले में पीडित आदिवासीयों ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।