पूरे परिवार को नींद की गोली खिलाकर 2 बच्चों को लेकर घर से भाग गई युवती

शिवपुरी। सुसराल से माइके आई एक युवती रात को घर से गायब हो गई। मामला जिले के बैराड थाना क्षेत्र के पटेवरी गांव का है। जहां एक 23 साल की महिला अपने दो बच्चो को लेकर अपने मायके से फरार हो गई। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस थाना बैराड को दी। जहां पुलिस ने गुमइंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार एक 23 साल की महिला अफसाना खांन की शादी 6 साल पहले लुकवासा के शालू उर्फ सरफराज खांन के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपने मायके पटेवरी में अपने दो बच्चों को लेकर आई थी। तभी रात्रि में वह अपनी मां और पिता के साथ कमरे में सो रही थी।
मां ने बताया है कि उसकी बेटी ने फ्रिज में रखी सभी पानी की बोतलों में नींद की दबाई मिला दी थी। जिसके चलते उनकी आंख लग गई और वह अचानक घर से अपने बच्चों को लेकर फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने गुमइंसान कायम कर महिला की तलाश में जुट गई है। इसके साथ ही परिजनोें की अपील है कि अगर किसी को उक्त युवती कही दिखाई दे तो बैराड थाना को सूचना दे।
मोबाईल नंबर 7049101055,7049160465

