नहर से निकलकर गांव में पानी से भरे गड्ढे में जा पहुंचा मगरमच्छ, ग्रामीण देखने जुटे, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर क्षेत्र से आ रही है। जहां एक गांव में पानी से गड्ढे में एक मगरमच्छ देखने को मिला। बता दें कि पास में ही स्थित नहर की बजह से मगरमच्छ गांव में पानी से भरे गड्ढे में आ गया। जिसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होनेें रेस्क्यू टीम को सूचना दी। सूचना के बाद ​वनविभाग और सर्प मित्र सलमान पठान ने मौके पर पहुंच कर मगर मच्छ का रेस्क्यू किया।

जानकारी के अनुसार नरवर तहसील के मोहनी गांव मेंं एक पानी के भरे गड्ढे में मगरमच्छ निकलने के बाद सभी गांव के लांग मगरमच्छ को देखने के लिए पहुंच गए। बताया गया है कि पास बहने वाली नहर से निकलकर मगरमच्छ गांव में बने पानी से भरे गड्ढे में पहुंचा होगा।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मी नंदन राय और सर्पमित्र सलमान पठान ने पानी से भरे गड्ढे से मगरमच्छ को बाहर निकालने का रेस्क्यू का अभियान शुरू किया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका। पकड़े गए मगरमच्छ की लंबाई साढ़े तीन फीट की थी। मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद उसे मड़ीखेड़ा डैम में छोड़ दिया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *