नरवर टॉवर पर चढी महिला मामला अपडेट: टॉवर पर से उतरने के बाद भी नहीं माना BF,BF के खिलाफ RAPE की FIR

शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी चौकी क्षेत्र के पनघटा गांव में बीते रोज एक मोबाईल टॉवर पर चढी युवती लगातार अपने बीएफ जीतेन्द्र परिहार को बुलाने की जिद पर अडी थी। परंतु जीतेन्द्र परिहार नहीं आया। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने महिला को समझा बुझाकर बमुश्किल नीचे उतारा।
बताया जा रहा है कि जब महिला को नीचे उतारा तो फिर पुलिस के सामने महिला की जिद थी कि उसके दोनों बेटे जो उसका पति ले गया है उसे बापस दिलाए जाए साथ ही वह अपने बीएफ जीतेन्द्र के साथ रहेगी। जिसपर से पुलिस ने खनियांधाना पुलिस की मदद से महिला के पति को इस मामले की सूचना दी और दोनों बच्चों को बापस बुलाया। परंतु जब बीएफ जीतेन्द्र को बुलाया तो जीतेन्द्र आने तैयार नहीं हुआ।
उसके बाद जीतेन्द्र को फोन पर बहुत समझाने का प्रयास किया। परंतु जीतेन्द्र भी अपनी जिद पर अड गया कि वह उसके साथ नहीं रहेगा। जिसके चलते फिर युवती ने मगरौनी चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बीएफ ने उसके साथ डेढ साल पहले शादी का झांसा देकर रेप किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बीएफ के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।