अल्प प्रवास पर शिवपुरी आए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, हुआ जोरदार स्वागत

शिवपुरी। सुरखी विधायक व प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत रात्रि में अल्प प्रवास पर शिवपुरी पहुंचे जहां नक्षत्र गार्डन में उन्होंने कुछ समय बिताया। इस दौरान नक्षत्र गार्डन के मालिक एवं व्यवसायी लवलेश जैन चीनू से उन्होंने मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान लवलेश जैन ने मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत का जोरदार स्वागत किया। उनके स्वागत में जमकर आतिशबाजी हुई और पुष्प वर्षा कर उन्हें भोजन पर आमंत्रित किया।

लगभग डेढ़ घंटे तक मंत्री नक्षत्र गार्डन में रहे। इस दौरान लवलेश जैन ने उन्हें बड़ा पुष्पहार पहनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और उनकी अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान गायक अंकित सक्सैना ने अपनी सुमधुर आवाज गीतों की प्रस्तुति दी जिस पर मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत मंत्रमुग्ध हो गए और उनकी आवाज की तारीफ कर उन्हें मौके पर ही नगद पुरस्कार दिया। इस दौरान मंत्री ने आमंत्रित पत्रकारगणों से मुलाकात की। हालांकि वर्तमान राजनैतिक हालातों पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

उनका कहना था कि वह ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन लवलेश जैन का व्यवहार और उनकी आत्मीयता उन्हें शिवपुरी रूकने पर मजबूर कर देती है इसलिए वह लवलेश से मिलने यहां आए हैं। रात भी अधिक हो गई है और उन्हें ग्वालियर के लिए रवाना होना है ऐसी स्थिति में वह पत्रकारों के सवालों के जवाब देने में असमर्थ है। इस पर उन्होंने पत्रकारों से क्षमा प्रार्थना की, लेकिन जितनी देर तक वह रहे उतनी देर तक वह पत्रकारों से शिवपुरी के हालातों पर बातचीत करते रहे।

उन्होंने कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत पर पत्रकार अशोक अग्रवाल, रोहित मिश्रा, ट्विंकल जोशी और सतेन्द्र उपाध्याय से जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने वहां मौजूद अन्य लोगों का हालचाल जाना और रात्रि करीब एक बजे वह अपने काफिले के साथ ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *