मोबाइल कोर्ट : यातायात नियमों का उल्लंघन करने बाले बाहनों पर कार्यवाही, 5 दर्जन बाइक जब्त

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस से आ रही है जहां यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मंगलवार को प्रथम श्रेणी न्यायधीश अनुराग सिंह कुशवाह द्वारा कोलारस पुलिस थाने के बाहर मोबाइल कोर्ट लगाकर विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

मोबाइल कोर्ट के माध्यम से न्यायधीश अनुराग सिंह कुशवाह के निर्देशन में कोलारस पुलिस द्वारा कई बसों की जांच की गई लेकिन सभी दस्तावेज पूरे होने के चलते उन्हें छोड़ दिया गया लेकिन पुलिस ने करीब पांच दर्जन ऐसी बाइकों को जब्त किया है। जिनके चालक यातायात के नियमों का उलंघन करते हुए बाइक चला रहे थे। जिनका प्रकरण बनाकर न्यायालय भेजा गया, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *