BAIRAD में मनाया गया SCHOOL चले हम अभियान, शामिल हुए राज्यमंत्री दर्जा नरेंद्र विरथरे 

बैराड़। प्रदेशभर में मनाए जा रहे अभियान स्कूल चले हम कार्यक्रम का आयोजन बैराड़ में किया गया। कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विजयानंद विद्यालय बैराड़ में स्कूल चले हम अभियान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मुख्य रूप से राज्यमंत्री दर्जा नरेंद्र बिरथरे उपाध्यक्ष कौशल विकास निगम मप्र शासन, पृथ्वीराज सिंह, प्रदीप त्रिवेदी, डॉ प्रदीप शर्मा, धीरज व्यास, छत्ते कुशवाह उपस्थित रहे जिन्होने कार्यक्रम के प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। सुुबह 11 बजे समस्त स्कूलों में मुख्यमंत्री का उद्बोधन प्रोजेक्टर पर सीधा प्रसारण छात्र छात्राओं को दिखाया गया। 

कार्यक्रम में एसबीआई मैनेजर पंकज सिंह दुवारा स्कूल में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की नियमित विद्यालय आये एवं शिक्षा ग्रहण करने की समझाइश दी गई व उन्होंने कहा कि शासन आप लोगों की शिक्षा के प्रति बहुत ही चिंतित एवं जागरूक है आपकी शिक्षा के लिए सरकार ने बैंक के माध्यम से बहुत सी योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ लेकर अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और जीवन में सफलता प्राप्त करें। तत्पश्चात भाजपा नेता प्रदीप त्रिवेदी और पृथ्वीराज द्वारा अपने अपने विचार छात्र छात्राओं के आगे रखें और उनको संबोधित किया। 

कार्यक्रम के द्वितीय कालखंड में नरेंद्र विरथरे द्वारा छात्र-छात्राओं को समझाते हुए बताया गया की किस प्रकार आप नियमित विद्यालय आकर अपने अंदर के कौशल का विकास कर सकते हैं स्टार्टअप के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसके जरिए आप रोजगार मांगने  के बजाए रोजगार देने वाले बन सकते हैं ।और जीवन में कुछ मुकाम हासिल कर सकते हैं उन्होंने रचनात्मक कौशल विकास से संबंधित विषय पर चर्चा करते हुए छात्र छात्राओं को बहुत सारी बातें एवं योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य रामबाबू त्यागी द्वारा उपस्थित अतिथियों आभार व्यक्त किया।

ReplyForward
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *