सहाब! साले और बहनोई ने मिलकर मेरे जवान बेटे की हत्या की है, POLICE ने ACCIDENT बताकर FILE बंद कर दी

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आए एक दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक से अपने जवान बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। दंपत्ति का आरोप है कि उसके बेटे की पत्नि और उससे मायके बालों ने मिलकर हत्या की है। इस मामले को पुलिस ने बदलते हुए महज एक्सीडेट में बदल दिया है।
जानकारी के अनुसार पीडित माता पिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि उसका बेटा सुरेन्द्र वंशकार की हत्या 04 मई को की गई थी। पीडित दंपत्ति ने बताया है कि उसका बेटा भोपाल में 6 माह पूर्व से मजदूरी करता था। उसकी शादी 4 साल पहले ववीना निवासी सपना पुत्री जीवनलाल से हुई थी। शादी के बाद से सपना के पिता उसके बेटे से पांच लाख रूपए मांग रहे थे। 5 लाख रूपए नहीं देने पर उन्होंने बेटी को नहीं भेजा।
पीडित दंपत्ति ने बताया है कि बीते 4 मई को रात मृतक सुरेन्द्र के पूपिया ससुर सिरपुरा के श्रीराम वंशकार ने उसे शादी के बहाने से बुलवाया था। पीडित पिता ने बताया है कि श्रीराम ने उसके बेटे को धमकी दी कि अगर शादी में नहीं आए तो ठीक नहीं होगा। यह बात उसके बेटे ने उसे फोन पर बताई थी।
पीडित दंपत्ति ने बताया है कि श्रीराम और जीवन दोनों साले बहनोई में मिलकर उसके बेटे की के साथ अनहोनी की है। पीडित दंपत्ति का आरोप है कि उसे पूरी तरह से संदेह है कि उसके बेटे की हत्या इन दोनों लोगों ने की है। इस मामले में पुलिस ने महज 174 के तहत मामला दर्ज कर मामले का खात्मा कर दिया है। इस मामले में पीडित दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक से इस फाईल को फिर से आॅपन करने की गुहार लगाई है।