17 साल की नाबालिग को ले जाकर शादी कर सुहागरात मनाई, युवती ONE STOP सेंटर में, आरोपी POLICE हिरासत में

शिवपुरी। एक 17 साल की नाबालिग के साथ शादी कर सुहागरात मनाने के मामले में युवती को वन स्टॉप में सेंटर और आरोपी को पुलिस की हिरासत में ले लिया है। मामला जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सडक से आ रही है। जहां बीते दिनों एक 17 साल की युवती को लेकर भागे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी 17 साल की नाबालिग युवती को अपने साथ शादी का झांसा देकर ले गया और वहां ले जाकर उसके साथ शादी की और उसके साथ सुहागरात मनाकर रेप किया।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों सेसई सडक गांव में एक 17 साल की नाबालिग किशोरी को पडौस में ही रहने बाला रिंकू बाल्मीेक अपने साथ भगाकर ले गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किशोरी के नाबालिग होने पर अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में पुलिस ने किशोरी को दस्त्याब कर कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए।
जहां किशोरी ने बताया कि उक्त आरोपी उसे अपने साथ शादी का झांसा देकर ले गया। वहां ले जाकर आरोपी ने उससे शादी की और उसके बाद उसके साथ चार दिन तक रेप किया। इस मामले में जब किशोरी से पूछा कि वह अपने घर बालों के साथ जाने तैयार है क्या तो किशोरी ने घर जाने से इंकार कर दिया। जिसके चलते माननीय न्यायालय ने उसे वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया।
पुलिस ने इस मामले में किशोरी के कोर्ट के बयानों के आधार और मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है।