घर से CM RISE स्कूल की कहकर निकला छात्र आशीष धाकड गायब, कही दिखे तो यहां करें संपर्क

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के बछौरा गांव से आ रही है। जहां एक 10 वीं क्लास का छात्र संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया। उक्त छात्र घर से सीएम राईज स्कूल की कहकर निकला था। परंतु बापस घर नहीं पहुंचा।
जानकारी के अनुसार कक्षा 10 वीं का छात्र आशीष पुत्र अनिल धाकड निवासी बछौरा अपने घर से सीएम राईज स्कूल पोहरी जाने की कहकर निकला था। परंतु वह बापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब स्कूल में संपर्क किया तो पता चला कि उक्त युवक स्कूल ही नहीं आया।
जिसके चलते परिजनों ने उक्त मासूम को हर संभव स्थान पर तलाश किया। परंतु युवक का कही कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते परिजनो ने उक्त मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही परिजनों ने दो नंबर जारी किए है अगर किसी को यह छात्र कही दिखाई दे तो तत्काल इन नंबरों पर सूचित करे। 8517809695,7898131951