17 साल की मासूम को सांप ने काटा, परिजन झांसी ले गए, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के काली पहाडी से आ रही है। जहां एक 17 साल की मासूम को सांप ने काट लिया। जिससे मासूम को परिजन तत्काल झांसी ले गए। जहां मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार काली पहाड़ी की रहने वाली 17 साल की किशोरी उजाला परिहार पुत्री तेज सिंह परिहार सोमवार रात अपने घर में सोई हुई थी। इसी दौरान रात करीब 11:30 बजे सोते वक्त उजाला को एक जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद घबराई उजाला परिहार एकाएक चींख उठी जिसे देख परिजन जाग गए।
परिजनों ने कमरे में सांप को देखा जिसे घर से बाहर भगाने के बाद तत्काल उजाला को परिजन झांसी के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उजाला को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी शिकायत आज करैरा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई को करेड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।