अनंतपुर में चार दिन पहले तोड दी शंकर जी की मूर्ति, दूसरी लेकर आए तो फिर रात में तोड दी, ग्रामीणों में आक्रोश, पहुंची POLICE

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र के अनंतपुर गांव से आ रही है। जहां बीते 14 जुलाई को अज्ञात आरोपी ने शिवमंदिर में रखी नंदी की मूर्ति को खंडित कर दिया। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
उसके बाद ग्रामीण कल दूसरी मूर्ति लेकर आए और उस मूर्ति को पुन: स्थापित किया। उसके बाद आज जब सुबह जाकर देखा तो वही नई मूर्ति को भी अज्ञात आरोपीयों ने खडिंत कर दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस मामले की सूचना पर चौकी प्रभारी रामराजा तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है।
इनका कहना है
यह किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त किसी की करतूत है। यह गांव भले लोगों का है यहां गांव में एक युवती और दो युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। सभंवत: यह किसी विक्षिप्त युवक की ही करतूत है। हम अब इस मूर्ति से फिगर प्रिंट ले रहे है और उसके बाद आरोपीयों की तलाश करेंगे।
रामराजा तिवारी,चौकी प्रभारी लुकवासा।