कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी बलारपुर के महंत पर हो गई FIR, फिर जनसुनवाई में पहुंचे महंत, अगर मामला बापस नहीं लिया तो होगा उग्र आंदोलन

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में पहुंचे मां बलारी के महंत प्रयाग भारती और उसने साथियों ने कलेक्टर से ​शिकायत करते हुए कहा है कि बीते दिनों कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में यशोधरा राजे सिंधिया जी के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर नहीं होने का आश्वासन दिया था। परंतु अब उसके बाद फॉरेस्ट विभाग के जिम्मेदारों ने महंत और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

कलेक्टर से शिकायत करते हुए महंत प्रयागराज भारती और उसके साथी विनयराज शर्मा ने बताया है कि बीते दिनों बलारपुर पर आयोजित यज्ञ के दौरान रास्ता बंद करने को लेकर फॉरेस्टकर्मीयों ने महंत के साथ मारपीट की थी और मंदिर का रास्ता बंद कर दिया था। जिसे लेकर पब्लिक आक्रोशित हो गई थी और आंदोलन भी हुआ था। इस आदोलन के बाद कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर महोदय ने यह निकर्ष निकाला था कि अब किसी भी भक्त को मंदिर जाने से नहीं रोका जाएगा। साथ ही किसी पर भी कोई मामला दर्ज नहीं होगा।

उसके बाद भी कलेक्टर के आदेश को दरकिनार करते हुए फोरेस्ट की टीम ने इनपर सुरवाया थाने में मामला दर्ज करा दिया। जिसे लेकर महंत और मां बलारपुर के भक्तों में रोश है। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि अगर यह मामला बापस नहीं किया गया और फॉरेस्ट की टीम ने सार्वजनिक तौर पर मांफी नहीं मांगी तो यहां भक्त उग्र आदोलन करेगे। उसके लिए जिम्मेदार प्रशासन होगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *