TOWER पर चढी महिला UPDATE : BF को बुलाने की जिद पर अडी, SDERF की टीम ने नीचे जाल बिछाया, उसके बाद बमुश्किल उतारा

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी चौकी क्षेत्र के पनघटा से आ रही है। जहां आज सुबह अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद को लेकर एक शादीशुदा महिला मोबाईल टॉवर पर चढ गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाने का प्रयास किया। परंतु महिला किसी भी हालात में सुनने तैयार नहीं हुई। इस मामले की सूचना तत्काल एसडीईआरएफ की टीम को दी। टीम शिवपुरी से पनघटा पहुंची और टॉवर के नीचे जाल बिछाकर दो जबानों को टॉवर पर चढाया। उसके बाद महिला को समझाबुझाकर नीचे उतारा।
जानकारी के अनुसार मधु वंशकार पत्नि कल्याण वंशकार उम्र 35 साल निवासी पनघटा की शादी कल्याण वंशकार निवासी खनियांधाना के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे भी है। बीते कई महीनों से महिला मधु बंशकार अपने पति से लडकर अपने मायके में रह रही थी। कल उसका पति आया और उसे अपने साथ ले जाने की कहने लगा। परंतु महिला जाने तैयार नहीं हुई तो पति अपने बच्चें को अपने साथ ले गया।
उसके बाद इस पिक्चर में उसका प्रेमी जीतेन्द्र परिहार आ गया और प्रेमी जीतेन्द्र भी शादीशुदा है । जिसके चलते प्रेमी ने भी उसे अपने साथ ले जाने से इंकार कर दिया। कल हाईवोल्टेज ड्रामा के बीच पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ 151 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया था। परंतु उसे जमानत मिल गई और प्रेमिका प्रेमी के साथ जाने की जिद करने लगी। इसी बीच जब प्रेमी उसे ले जाने तैयार नहीं हुआ तो आज सुबह वह मोबाईल के टॉवर पर चढ गई।
इस मामले की सूचना पर चौकी प्रभारी चेतन शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरी घटना बरिष्ठ अधिकारीयों को बताई। उसके बाद एसडीईआरएफ की टीम शिवपुरी से मगरौनी के लिए रवाना हुई। जहां टीम में प्लाटून कमांडर मनीष श्रीवास्तव अपने दल के साथ वहां मौके पर पहुंचे और टावर के नीचे जाल विछाकर सैनिक मुकेश धाकड और देवेन्द्र राठौर को टॉवर पर चढाया। उसके बाद दोनों ने महिला को समझाबुझाकर अपने साथ आराम आराम से नीचे उतारा। उसके बाद महिला को मेडीकल के लिए अस्पताल लेकर गए। इस मामले में एसडीओपी नरवर संजय चतुर्वेदी ने 500 500 रूपए के नगद पुरूष्कार देने की बात कही।
वीडियों खबर यहां देखें
