BREAKING NEWS : BF के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ी GF ,2 बच्चों है बाप है BF जीतेन्द्र परिहार

शिवपुरी। ख़बर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहाँ पनघटा गांव में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस प्रशासन सहित SDERF की टीम मौके पर पहुँच गई है।

जानकारी के अनुसार मधु वंशकार पहले से शादीशुदा है। कल उसका पति उसका बेटा लेकर चला गया। महिला अपने प्रेमी जीतेन्द्र परिहार के साथ रहना चाहती है। जिसके चलते कल महिला ने इस मामले की शिकायत मगरौनी चौकी में की थी।

जिसपर से पुलिस ने कल जीतेन्द्र के खिलाफ 151 की कायमी भी की थी, परंतु जमानत मिलने के बाद प्रेमी अपनी पहले की पत्नी और 2 बच्चो को छोड़कर प्रेमिका के साथ रहने तैयार नही है।

जिसके चलते आज प्रेमिका पनघटा में मोबाइल टावर पर चढ़ गई। इस मामले में चौकी प्रभारी चेतन शर्मा सहित SDERF की टीम मौके पर पहुँच गई है। पुलिस अब युवती को समझा बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास कर रही है।

VIDEO खबर यहां देंखे

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *