महिला सरपंच की बेरहमी से कुटाई,किसी कागज पर कराना चाहते थे साइन

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस जनपद की ग्राम पंचायत पहाड़ा की है। जहां महिला सरपंच की दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी। शुरुआत में महिला सरपंच बचकर भाग गई, लेकिन दबंगों ने बेटे को दबोच लिया और उसे बचाने आई तो अधमरा कर दिया । खटिया पर डालकर तेंदुआ थाने लाए। महिला सरपंच को जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया गया है। घटना रविवार की है।

महिला सरपंच गीता बाई पत्नी कल्ला जाटव उम्र 50 साल निवासी ग्राम पहाड़ी की गांव के ही तीन दबंगों ने मारपीट कर दी। परिजनों ने बताया कि महिला सरपंच गीता बाई का बेटा गोपाल जाटव 16 जुलाई को खरई बाजार गया था। गांव के दबंग धर्मवीर यादव, रामवीर यादव और मुलायम आ गए। कागज पर हस्ताक्षर करने की कहकर दबाव बनाने लगे। गोपाल ने पूछा तो कहने लगे कि मान्स (आदमी) मारना है। भागकर सब्जी की दुकान पर पहुंचा तो तीनों वहां भी आ गए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *