स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का बडा असर: दलित युवकों को मैला खिलाकर जूतों की माला पहनाने बाले आरोपीयों के खिलाफ NSA की कार्यवाही

शिवपुरी। आज स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का बडा असर हुआ है। आज शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया की अनुसंशा पर नरवर के बरखाडी गांव के 5 आरोपीयों पर एनएसए की कार्यवाही की है। इस मामले को सबसे पहले स्वतंत्र शिवपुरी ने दिखाया था। उसके बाद यह मामला तूल पकडा और इस मामले में सबसे पहले आरोपीयों की गिरफ्तारी के बाद आरोपीयों के अवैध मकानों को ध्वस्थ किया गया और आज इनपर एनएसएक की कार्यवाही की गई है।

जानकारी के अनुसार जिले के नरवर थाने के अपराध क्रमांक 160/2023 धारा 147, 149, 294, 323, 328, 506, 342, 355, 270 आईपीसी एवं 3(2)(5)क, 3(2)(IV), 3(1)(a),(d),(e) एससीएसटी एक्ट मे आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उक्त आरोपीगणों को जेल भेज दिया गया था । पुलिस द्वारा गंभीर एवं अमानवीय अपराध होने पर उक्त आरोपीयों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही करने हेतु श्रीमान कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी जिला शिवपुरी को प्रकरण तैयार कर भेजा था ।

जिसपर आज दिनांक 17.07.2023 को कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी की अनुशंसा पर निम्‍नलिखित अरोपियों के विरूद्ध राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 अंतर्गत निरोध किये जाने का आदेश जारी किया गया ।

इन पर हुई है कार्यवाही
1.अजमत उर्फ पप्पू खान पुत्र अल्लूा शाह उम्र 48 साल निवासी ग्राम बरखाडी थाना नरवर जिला शिवपुरी
2.आरिफ खान (शाह) पुत्र अजमत शाह उम्र 18 साल निवासी ग्राम बरखाड़ी थाना नरवर जिला शिवपुरी (म.प्र.)
3.इस्ला्म खान(शाह) पुत्र अल्लू शाह उम्र 43 साल निवासी ग्राम बरखाडी थाना नरवर जिला शिवपुरी
4.बकील खान पुत्र अल्लू खान(शाह) उम्र 38 साल निवासी ग्राम बरखाडी थाना नरवर जिला शिवपुरी (म.प्र.)
5.शहीद खॉन (शाह) पुत्र बजीर शाह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सुनारी थाना करैरा जिला शिवपुरी (म.प्र.)

पुरानी खबरें यहां पढें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *