पटवारी परीक्षा: लल्लनटॉप के इंटरव्यू में खुल गई टॉपरों की पोल, देखें कल तक तो पूजा रावत मीडिया के सामने आने के लिए बैताब थी वह कैसे भागती नजर आई……

शिवपुरी। कल शिवपुरी के करैरा के वांसगढ गांव की रहने बाली पूजा रावत पुत्री मातादीन रावत ने ​अपनी शोसल मीडिया पर एक वीडियों वायरल किया था। इस वीडियों के बायरल होते ही मीडिया इस युवती के पास पहुंची। जहां युवती से जब मीडिया ने बातचीत की तो सामने आया कि उक्त युवती का परिवार बेहद गरीब स्थिति बाला है। और यह युवती चयनित हुई है। जिसे लेकर शोसल मीडिया पर इस युवती को बेहद सहानभुति मिलने लगी।

सबसे पहले देखें यह वायरल वीडियों जो पूजा रावत ने जारी किया

आपने यह वीडियों देखा इस वीडियों में युवती स्पष्ट कहती नजर आ रही है कि वह गरीब है और अपने दम पर वह इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुई है। परंतु अब एनआरआई कॉलेज में उसका सेंटर पड गया तो उसमें उसकी क्या गलती है। इस मामले को लेकर पत्रकार दुर्ग सिंह लोधी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गरीब नहीं है ​बल्कि इनके ग्वालियर में मकान है। 3 करोड के गबन में इसके मामा जी फंसे है और पिताजी शिक्षक है सरकारी, ग्वालियर के पडोसियों का कहना है कि अभी कोचिंग जाते तक नहीं देखा इसे। इसे लेकर यहां वबाल खडा हो गया।

उसके बाद आज द लल्लनटॉप डॉट कॉम ने सबसे पहले टॉप टैन में 3 नंबर पर आई पूनम राजावत का एक वीडियों अपलोड किया है। जिसमें उनकी आसंर सीट के महज सरल सरल सबाल उनसे पूछे गए है। परंतु पूनम राजावत कोई भी आंसर सही से नहीं दे पाई है।

देखें वीडियों कैसे पूनम राजवत से सबाल किया और वह कैसे जवाब नहीं दे पाई

उसके बाद आज भोपाल में पटवारी पटवारी परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच जब लल्लनटॉप ने टॉप टैन में 5 वें नंबर पर आई शिवपुरी की छात्रा पूजा रावत से बातचीत करने का प्रयास किया तो पहले तो वह अपना गला खराब होने की बात कहकर मीडिया से बातचीत करने से इंकार करती रही। उन्होंने देख किया था कि पूनम राजावत इस मामले में कोई भी जबाब सही से नहीं दे पाई तो पूजा ने भी मीडिया से बचने का प्रयास किया।

अब जो लडकी कल तक मीडिया की मदद चाह रही थी वह अब मीडिया के सबालों से बचने का प्रयास करती रही। उसके बाद बमुश्किल वह बात करने तैयार हुई तो वह पहले ऐसे ही सबालों के जबाब देती रही। परंतु जब पूजा से आंसर सीट को लेकर सबाल किया तो वह वहां से भागकर अपनी टीम के साथ हंगामा करने लगी।

आप देखे किस तरह पूजा सबालों से भागती नजर आई

आपने देखा कि जब पूजा और पूनम से आसंर सीट के ही सबाल किए तो वह किस तरह से जबाब दे रही है। यह दोनों छात्राएं वह छात्राएं है जो मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में टॉप टेन में शामिल है। अब मीडिया के सामने ऐसे साधारण से सबालों के जबाब देने से यह कतरा रही है तो यह टॉप टेन में कैसे आई। हांलाकि स्वतंत्र शिवपुरी इन सभी आरोपो से कोई सरोकार नहीं रखता परंतु अब यह दोनों वीडियों शोसल मीडिया पर जमकर बायरल हो रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *