फांसी पर लटका मिला नीलम यादव,परिजन बोले गांव के दंबगों ने पीटा ​इसलिए सुसाईड किया,जांच की तो पता चला,पत्नि लडकर भाग गई इ​सलिए फांसी पर लटका

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के गढ रेंझा गांव से आ रही है। जहां कल एक युवक अपने ही घर के बाहर फांसी पर लटकता हुआ मिला है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारने का प्रयास किया तो परिजन हंगामा करने लगे और गांव के ही एक यादव परिवार पर हत्या कर लाश टांगने का आरोप लगाने लगे।

जानकारी के अनुसार नीलम यादव पुत्र रामचरण यादव उम्र 36 साल निवासी गढ रेंजा की लाश अपने ही घर के बाहर लटकी ​हुई मिली थी। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के दबंग उसे जमींन पर कब्जा करने को लेकर विबाद कर रहे थे। इसी के चलते इन आरोपीयों ने उसे मारकर फांसी पर लटका दिया है। जिसपर पुलिस ने उन्हें समझाया कि इसका पहले पीएम करा ले और पीएम रिपोर्ट में आएगा कि उसकी हत्याकर लाश को टांगा गया है तो इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करेगे।

उसके बाद आज सुबह फिर परिजन लाश को लेकर पहुंचे और हंगामा करने लगे कि नीलम यादव ने गांव के दबंगों से प्रताणित होकर आत्महत्या की है अब इस मामले में 7 आरोपीयों के खिलाफ आत्महत्या उत्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए। जिसपर पुलिस ने जब गांव में पूछताछ की तो सामने आया कि उक्त युवक ने किसी आदिवासी महिला को अपनी पत्नि बनाकर रख रखा था। बीते रोज दोनों पति पत्नि में विबाद हुआ और उसके बाद पत्नि अपने मायके चली गई। जिसके चलते पुलिस ने पहले पत्नि के बयान लेने के बाद आगे की कार्यवाही की बात कही है।

इनका कहना है
हां दो परिवारों में जमींन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में दोनों ही पक्ष आरोपी थे। मृतक भी इसी मामले में आरोपी भी था। परंतु कल पहले यह हत्या और उसके बाद आत्महत्या उत्प्ररेण का आरोप लगा रहे थे। जब गांव में पूछताछ की तो सामने आया कि मृतक का पत्नि से भी विबाद हुआ है। जिसके चलते अब पहले पत्नि को बुलवाया है। पत्नि के आने के बाद उसके बयानों के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सुनील खेमरिया,थाना प्रभारी बदरवास।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *