घर में सो रही महिला के पास मेें जाकर सो गया युवक,करने लगा गंदी हरकत और फिर…

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करही गांव से आ रही है। जहां एक 25 साल की महिला के साथ एक युवक ने गंदी हरकत कर दी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामाल दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार करही गांव से है जहां 25 साल की एक महिला के साथ एक युवक ने उस वक्त घर में घुसकर छेड़छाड़ कर दी जब वे अपने घर में सो रही थी। महिला ने बताया कि 14 जुलाई की रात करीब 11:00 बजे मेरे गांव का रहने वाला मलखान रावत मेरे घर में घुस आया था उस वक्त में घर में सो रही थी मलखान ने मेरे साथ सोते वक्त छेड़खानी करना शुरू कर दिया था जब मेरी नींद खुली तो मैं जोर से चिल्ला गई थी मेरे चिल्लाने की आवाज को सुनकर मेरी सांस जाग गई थी जिसे देख मलखान रावत मौके से भाग गया था। इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।