कोलारस विधानसभा: पवा पर जन्मदिन की पार्टी के साथ गोटू जैन ने फूंका चुनावी बिगुल, बिना चुनाव और टिकिट के बना दिया विधायक,क्या है रोडा पढिए पूरी खबर……

सतेन्द्र उपाध्याय@ शिवपुरी । आज कोलारस में भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र जैन गोटू ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पवा सिद्ध स्थान से कोलारस विधासनभा में चुनावी विगुल फूंक दिया है। जिसके चलते अब अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अब जल्द से जल्द अपनी दावेदारी पेश कर सकते है।

आज आयोजित जन्मदिन की पार्टी की शुरूआत कोलारस विधानसभा के खरई सेक्टर के पवा मंदिर से प्रांरभ की गई है। जिसमें गोटू जैन ने अपने मित्र मंडली को बुलाकर इस चुनावी कार्यक्रम की शुरूआत की है। अब उन्होंने चुनावी हुंकार तो भर दी है। परंतु अभी पब्लिक असमंजस में है कि आखिर यह चुनाव की तैयारी में तो है परंतु पार्टी में भाजपा से दाबेदारी दिखा रहे है या फिर कांग्रेस से।

पिता पुत्र ने गांव गांव जाकर दिया न्यौता,बांटे कार्ड,बिना चुनाव के बना दिया विधायक
इस कार्यक्रम को लेकर गोटू जैन ने खरई मंडल क्षेत्र में पहले से ही पूरी तैयारी की थी। जिसे लेकर उन्होने अपने बेटे के साथ मिलकर खरई मंडल में कार्ड बांटे है और इस आयोजन में आने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया है। जिसके चलते यहां भीड की अच्छी संख्या दिखाकर यह दोनों ही प्रमुख दलों की नींद उडा सके। इस कार्यक्रम में यहां कुछ बैनर पोस्टर भी लगे है। जहां उनके समर्थकों ने उन्हें बिना टिकिट और बिना चुनाव के ही विधायक बना दिया। आज उनके समर्थकों ने उनका केक कटवाया है। जिसमें वह बिना चुनाव लडे और जीते ही उन्हें कोलारस ​का विधायक बना दिया है।

पार्षद का टिकिट नहीं मिलने से है नाराज,भाजपा मनाने में जुटी
बताया जा रहा है कि गोटू जैन भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता माने जाते रहे है। परंतु इस बार नगर पालिका शिवपुरी के अध्यक्ष की सीट पर नजर रखते हुए वह अपने वार्ड से पार्षद के टिकिट की मांग कर रहे थे। परंतु पार्टी ने इन्हें टिकिट नहीं दिया। जिसके चलते यह भाजपा से नाराज हो गए है। अब इन्हें मनाने के लिए भाजपा पूरी ताकत झौंक रही है। अभी कुछ दिनों पहले इन्हें मनाने प्रभात झा भी इनके घर आए थे। परंतु यह माने नहीं।

बडे भाई और पूर्व विधायक ने बनाई दूरी
आज के इस आयोजन में बैसे तो पूरी विधानसभा से कई दिग्गज चेहरे शामिल होने के लिए पवा पहुंचे थे। परंतु उनके बडे भाई और कोलारस के पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन ने उनके इस फैसले के बाद उसने दूरी बना ली है। वह जब से इनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें शुरू हुई है उसी दिन से देवेन्द्र जैन ने भाजपा में सक्रियता दिखाई है। वह अब अपनी शोसल साईड पर लगातार कुछ न कुछ भाजपा के पक्ष में डालते हुए दिखाई दे रहे है।

10 सेक्टरों में बांटी विधानसभा
इस चुनाव में आज से पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष गोटू जैन ने इस पार्टी के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन तो शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह पहली पार्टी है। कोलारस विधासनभा में उन्होंने 10 सेक्टर बनाए है।​ जिसमें प्रत्येक सेक्टर में अब वह एक के बाद एक किसी सिद्ध स्थान पर इस तरह का आयोजन करेगें और कार्यकताओं के बीच लंबे समय से हुए गेप का पाटने का प्रयास करेेंगे।

दाबेदारी पेश,पर कमलनाथ से नहीं मिल पा रही हरी झंडी
विश्वनीय सूत्रों की माने तो गोटू जैन भाजपा को छोड कांग्रेस में जाने का पूरा मूड बना चुके है। जिसके चलते उन्होंने अपने क्षेत्र में चुनावी बिगुल भी आज से फूंक दिया है। अब कांग्रेस में वह इसी शर्त पर जाने के मूड में है कि उन्हेें यह फायनल कर दिया जाए कि टिकिट उन्हें की दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि भोपाल की टीम लगातार उसके संपर्क में है। परंतु उन्हें टिकिट सर्वे के आधार पर देने की बात के चलते यह अभी पूरी तरह से मन नहीं बना पा रहे है।

भोपाल में नहीं ​बल्कि कमलना​थ की कोलारस में सभा कराकर करना चाहते है कांग्रेस में एन्ट्री !
विश्वनीय सूत्रों की मांने को गोटू जैन भले ही अभी किसी भी पार्टी में जाने या ना जाने को लेकर कुछ भी बोलने से परेज कर रहे है। परंतु सूत्रों के हबाले से यह विश्वनीय जानकारी है कि उन्हें भोपाल में सदस्यता ग्रहण करने के लिए कई बार बुलाबा आ गया है। परंतु वह चाहते है कि कोलारस विधासनसभा क्षेत्र में वह कमलनाथ की बडी सभा के साथ ही कांग्रेस का दामन थामें।

राह में सबसे बडा रोडा है बैजनाथ सिंह यादव !
बताया जा रहा है कि गोटू जैन अभी भाजपा में है और उनके सामने कांग्रेस में जाने से पहले सबसे बडा रोडा बैजना​थ सिंह यादव बन रहे है। बैजनाथ सिंह यादव का बडा परिवार है। इसके साथ ही उसके समाज के बोटों के आधार पर उनकी दाबेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। जिसके चलते गोटू जैन यहां इस बात को लेकर असमंजस में है कि अगर उन्हें संगठन के सर्वे के आधार पर टिकिट दिया जाएगा तो वह उसमें अभी गोटू का पलडा बैजनाथ के मुकाबले उतना भारी नहीं है कि बैजनाथ का टिकिट काटकर उन्हें टिकिट दिया जाए। जिसके चलते अब वह दोनों ही प्रमुख दलों को इस तरह के कार्यक्रमों के ​जरिए अपनी शक्ति दिखाने का प्रयास कर रहे है।

अगर दोनों दलों में फिट नहीं तो तीसरे की तरफ भी कर सकते है रूख !
बताया जा रहा है कि इन दिनों कोलारस क्षेत्र में पब्लिक से उन्हें जो रूझान मिल रहा है उससे वह उत्साह से पूरी तरह से लबरेज है। इसके चलते वह अब अपना सब कुछ इस चुनाव में झौंकने की तैयारी में है। सूत्रों की माने तो वह अब इस हद तक मन बना चुके है कि अगर उन्हें दोनों प्रमुख दलों से टिकिट नहीं मिलता है तो वह तीसरे दल से भी हुकांर भरने से पीछे नहीं रहेंगे। इसी बीच आज इस कार्यक्रम में शक्ति बल देखने या फिर यूं कहे कि अपने पतिद्धद्धि की ताकत देखने बैजनाथ सिंह यादव के बडे बेटे रामवीर भी यहां पहुंचे है। यहां पहुंचकर रामवीर यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

क्या बनेगा समीकरण ?
बताया जा रहा है कि कोलारस विधानसभा में इस बार चुनाब को लेकर कडी टक्कर देखने को मिल सकती है। ​बताया जा रहा है कि इस चुनाव में भाजपा के विजयी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने महज कम अंतर से कांग्रेसी प्रत्याशी महेन्द्र यादव को पटकनी दी थी। परंतु ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे ज्यादा करीबी माने जाने बाले महेन्द्र यादव भी अपना टिकिट ज्योतिरादि​त्य सिंधिया के कोटे से मिलने की तैयारी में है।

दूसरी और अगर ​कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का ​टिकिट कोलारस से कटता है तो कांग्रेस उन्हें तत्काल शिवपुरी विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाने का पूरा मन बनाकर बैठी हैै। जिसके चलते भाजपा के सामने सबसे बडा संकट है कि कोलारस से विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का टिकिट नहीं कटे बरना एक बडा धड भाजपा से दूर हो जाएगा।

यादव समाज तय करेगा जीत और हार का गणित
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बोटर यादव समाज के है। जो इस क्षेत्र में हार जीत का फैसला करते है। जिसके चलते दोनों ही प्रमुख दल यह पहले डिसाईड करेंगे कि एक दल यादव समाज तो दूसरा दल अन्य समाज टिकिट दे। अगर कांग्रेस बैजनाथ सिंह यादव को टिकिट देती है तो फिर भाजपा में ​वीरेन्द्र रघुवंशी की टिकिट की दावेदारी अधिक होगी। अगर कांग्रेस ने टिकिट गोटू जैन को दिया तो फिर भाजपा के वीरेन्द्र रघुवंशी के स्थान पर महेन्द्र यादव के टिकिट पर विचार भाजपा को करना पडेगा। अब यह राजनीति है इसमें कौन किस करबट बैठता है यह ​तो आने बाले समीकरण ही तय हरेंगे। परंतु कुछ भी हो कोलारस विधानसभा सीट इस बार जिले की सबसे ज्यादा चर्चित सीट रहेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *