दलितों पर कहर: घर में घुसकर जमकर मारपीट,फायर,गाडीयों के कांच तोड डाले, SI भिलाला पर गंभीर आरोप

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर आए सिरसौद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव के ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। इस मामले में एकजुट होकर आए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से एसआई जगदीश भिलाला को हटाने और आरोपीयों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपीयों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

जानकारी के ​सिरसौद गांव में बीते कुछ दिन पहले शराब दुकान के पास शराब पीने को लेकर शराब ठेकेदार और जाटव समुदाय के लोगों के बीच विबाद हो गया था। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में जाटव समुदाय के लोगों पर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में बीती रात्रि तीन बाईको पर सबार होकर आए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दलितों के घर पर हमला बोल दिया।

इस हमले में आरोपीयों ने मौके पर पहुंचकर गोली चलाते हुए भगवानलाल पुत्र काशीराम जाटव के साथ मारपीट करते हुए उसके घर के बाहर खडी तीन कार और एक बस के कांचों तो तोड दिया। पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकातय करते हुए बताया है कि बीते 9 जुलाई को रात्रि 9 बजे जब वह अपने घर पर था तभी मकान से 20 मीटर दूर स्थित देशी शराब की दुकान पर डागडा फसाद हो रहा था।

इस झगडे की आबाज सुनकर जब वह मौके पर गया तो उसने देखा कि उसके बड़े भाई राजेश जाटव की कुछ लोग मारपीट कर रहे है। उक्त लोगों द्वारा उसके के भाई के सिर पर पत्थर से हमला करते हुए चोट पहुंचायी जिससे भगवानला के भाई के सिर में खून निकलने लगा उक्त लोगों की रिपोर्ट करने हेतु प्रार्थी जब थाने पर पहुंचा तो वहां एसआई जगदीश भिलाला द्वारा पूर्व की रंजिश को लेकर जाटव समाज के लोगों की सुनवाई न करते हुए दूसरे पक्ष की सुनवाई करते हुए पीडित पक्ष के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर ली।

जब भगवाल लाल जाटव ने उसके भाई की एमएलसी कराने की मांग तो एसआई भिलाला ने उसे गाली देते हुए वहां से भगा दिया। पीडित पक्ष ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने एसआई भिलाला से एमएलसी का निवेदन किया तो उसने गालीगलौच करते हुए उसे झूठे केश में फसाकर जिला बदर की धमकी देते हुए भगा दिया।

पीडित लोगों ने बताया है कि कल शाम जब वह अपने घर पर थे। तभी बाईकों से सबार होकर आए लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया और पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट की। जैसे तैसे वह पूरा परिवार घर का गेट लगाकर अंदर हुआ तो आरोपीयों ने बाहर खडी तीन कार,एक स्कूटी और एक बस के कांच तोड दिए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सलमान पठान, जगदीश कुशवाह निवासी गण भटनावर और उनके दो तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया। परंतु उक्त आरोपीयों द्धारा इस घटना से दलित परिवार डरा हुआ है। जिसके चलते पूरे परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही एसआई जगदीश भिलाला को थाने से हटवाने की पुलिस अधीक्षक से मांग की है।

https://fb.watch/lOb4PP8hDQ/
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *