बिना रॉयल्टी गिट्टी से भरा डंपर तहसीलदार ने पकडा

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी कस्बे से आ रही है। जहां तहसीलदार ने एक अवैध रेत से भरे डंपर को पकडकर उसे कार्यवाही की जद में लिया है। यह कार्यवाही पोहरी में लंबे समय बाद हुई है। इस कार्यवाही के बाद अब खनन माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार पोहरी में नवागत तहसीलदार अजय परसेडिया ने शनिवार को कस्बा भृमण के दौरान बिना रॉयल्टी परिबहन कर रहे गिट्टी से भरे डंपर को पकड़ा है जिस थाने में जब्त कर कार्यवाही की है। बताया गया है कि जब से तहसीलदार ने पोहरी का चार्ज संभाला है तब से ही उन्हें अवैध उत्खनन की कई शिकायतें मिली थी। जिसकीं रोकथाम के लिए तहसीलदार अजय परसेडिया द्वारा लगातार कस्वा भृमण किया जा रहा है।

इसी क्रम में तहसीलदार अजय परसेडिया ने पोहरी नगर में कस्बा भृमण जे दौरानं गिट्टी से भरा डंपर एमपी 33 एच 1162 की चेकिंग कर कागजात सहित रॉयल्टी मांगी जबकि चालक के पास रॉयल्टी नही पायी गई जिसके बाद तहसीलदार ने कार्यवाही की है। वही गिट्टी के डंपर पर पोहरी में सालों बाद एक कार्यवाही हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *