सावन के पत्रित महीने में आसमाजिक तत्वों ने तोड की शिवलिंग और नंदी की मूर्ती, लोगों में आक्रोश

शिवपुरी। इन दिनो साबन का पवित्र महा चल रहा है। जिसके चलते पूरा जिला भगवान शिव की पूजा अर्चना में लगा हुआ है। इसी दौरान कुछ आसमाजिक तत्वों ने तत्वों ने एक मंदिर में शिव परिवार के शिवलिंग और नंदी को खंडित कर दिया। मामला कोलारस के आनंदपुर गांव में सिंध नदी किनारे का है।
असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, आनंदपुर गांव में सिंध नदी किनारे मंशापूर्ण हनुमान का मंदिर है। मंदिर के प्रांगण में शिव परिवार का भी एक मंदिर है। शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा को पत्थर से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
आज सुबह मंदिर के पुजारी हरी वल्लभ भार्गव जब मंदिर पहुंचे तो उन्हें शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा खंडित दिखाई दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सरपंच घनश्याम परिहार, भानु प्रताप रघुवंशी, बृजेश सिंह रघुवंशी, सीताराम कुशवाह, श्याम रघुवंशी, घनश्याम परिहार ने तत्काल इसकी सूचना लुकवासा चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।