शिवपुरी की दीप्ति जिंदल और देव शर्मा बने SSC STENO-GRAPHER बधाईयों का तांता

शिवपुरी। कल घोषित हुए एसएससी के रिजल्ट में शिवपुरी के कई युवाओं ने इस परीक्षा को पास करते हुए अपना सिलेक्शन पाया है। जिसमें शिवपुरी के नवाब सहाब रोड के निवासी देव शर्मा उर्फ मोंटू पुत्र चतुर्भुज शर्मा ने यह परीक्षा पास करते हुए SSC STENOGRAPHER 2022 CGDA (Controller General of Defence Account के पद पर चयनित हुआ है।
इसके साथ ही लुकवासा बाले गोविंद जिंदल नीम बालों की बेटी दीप्ति जिंदल ने भी एसएससी स्टेनों कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में चयनित हुई है। दीप्ती कांग्रेसी नेता रितिक गर्ग की मौसी है। जिसके चलते उनके इस चयन पर उन्हें बधाई देने बालों का तांता लगा हुआ है।
Advertisement