नाग और नागिन खेत में कर रहे थे रोमांस,VIDEO वायरल, LOVE में खलनायक बन गए फॉरेस्टकर्मी

शिवपुरी। इन दिनों सावन का महीना है और बारिश के बाद सांप की बामियों में पानी भर जाने से अब सांप बाहर निकलने लगे है। जिसके चलते पूरे जिले भर में कई सांप देखे जा रहे है। ऐसा ही एक वीडियों शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक नाग और नागिन का जोडा रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे है। जिसका वीडियों ग्रामीणों ने बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले की सूचना फॉरेस्ट की टीम को दी। टीम मौके पर पहुंची और इन दोनों के प्यार में खलल देते हुए दोनो को अलग अलग कर पकड लिया।
जानकारी के अनुसार कोलारस के सेसई सडक गांव में चंद्रभान सिंह यादव अपने खेत पर गए हुए थे। तभी उन्होंने देखा तो खेत में नाग और नागिन का जोडा रोमांस करते हुए दिखाई दिए। उसने इस मामले की सूचना ग्रामीणों को दी तो ग्रामीण वहां एकजुट हो गए। लोग इसे साबन के महीने में शिव महिमा तो कुछ लोग इसे नाग और नागिन के बीच मेटिंग की बात करते हुए नजर आए।
इसी बीच ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना फॉरेस्ट की टीम को दी। टीम मौके पर पहुंची और दोनों के प्यार के बीच में खलनायक बनते हुए दोनों को अलग अलग कर दोनों को पकडकर अपने साथ जंगल में ले गई और दोनों को जंगल में छोड दिया।