MP में एक बार क्षत्रिय समाज का मुख्यमंत्री बनाओ,फिर देखना कैसे UP की तरह जनता छोडेगी ही नहीं: राष्ट्रीय अध्यक्ष करनी सेना

शिवपुरी। आज​ शिवपुरी प्रवास पर आए क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने आज शिवपुरी में प्रेस बार्ता करते हुए अपनी मांगों को लेकर एक रैली भी निकाली। उन्होंने प्रेस बार्ता करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कोई भी क्षत्रिय समाज के लोगो को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता। जिसके चलते मध्यप्रदेश में क्षत्रिय समाज के साथ अन्याय हो रहा है। एक बार यूपी की तर्ज पर क्षत्रिय समाज के लोगो को एमपी का ​सीएम बनाकर देखों। फिर देखना कैसे जनता उन्हेंं छोड ही नहीं पाएगी।

यह रखें है 12 विंदु
1 सत्ता में भागीदारी हो राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा क्षत्रियों की उनके प्रभुत्व वाली समस्त विधानसभाओं में टिकिटो का वितरण करना।
2 क्षत्रिय कन्याण बोर्ड और सवर्ण आयोग का गठन।
3 सनातन वोर्ड का गठन किया जाए।
4 EWS की सभी विसंगतियाँ दूर कर मात्र 8 लाख और कम आय का प्रावधान किया जाए।
5 क्षत्रिय छात्रों के लिए प्रत्येक जिल्ले में हॉस्टल का निर्माण किया जाए।
6 महापुरुषो और वीरांगनाओ का इतिहास संरक्षित करने हेतु आयोग का गठन किया जाए।
7 प्रदेश में गौ रक्षार्थ कड़े कानून बनाना और गौ माता को राष्ट्र माता का दरज्जा दिलवाने हेतु उत्तराखंड के तर्ज पर प्रदेश में बिल पास कर केंद्र को सुपर्द करना।
8 लव जेहाद, लैंड लेहाद को पूर्णविराम देने हेतु कड़े कानून बनाना और शीघ्र अति शीघ्र अनुपालन करना ।
9 सभी भूतपूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरियों में प्रधानता दी जाए।
10 एट्रोसिटी का विरोध नहीं किंतु एट्रोसिटी के दुरुपयोग को रोकने हेतु कड़े कानून का गठन करना और प्रोत्साहन राशि का भुगतान बंद करना और गिरफ्तारी जाँच के पश्चात करना ।
11 आरक्षण का कोई विरोध नहीं किंतु आरक्षण की समीक्षा हो, क्रिमिलेयर का प्रावधान हो ताकि जरूरत मंद वंचित लोगो तक इसका लाभ पहुंच सके, आरक्षण का प्रावधान आर्थिक आधार पर हो ।
12 बुंदेलखंड संज्ञान को अलग राज्य घोषित किया जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *