खबर का असर: TUNWAL की E- स्कूटी में लगी आग,24 घंटे में ही कंपनी ने दी नई E-स्कूटी

शिवपुरी। आज स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का बडा असर हुआ है। बीते रोज नवजीवन हॉस्पीटल के सामने एक टनवल कंपनी की ई स्कूटी में अचानक आग लग गई थी। इस मामले की सूचना पर तत्काल स्वतंत्र शिवपुरी की टीम ने इस वीडियो को अपने अकाण्ट पर बायरल किया और इसी वीडियों वायरल होने के बाद महज 24 घंटे में कंपनी ने इस युवक को तत्काल दूसरी गाडी उपलब्ध कराई।
जानकारी के अनुसार सेवक वर्मा पुत्र सुरेश धाकड निवासी ठाकुर बाबा कॉलोनी सेंट चार्ल्स स्कूल के पास ने लगभग एक साल पहले टनवल कंपनी से एक ई स्कूटी खरीदी थी। वह अपनी स्कूटी को चार्ज कर उसे एक साल से चला रहे थे।
आज उनका छोटा भाई आशीष धाकड जो एमपी पुलिस की तैयारी कर रहा था वह इस ई स्कूटी से ग्राउण्ड से लौटकर अपने घर बापस जा रहा था। तभी नवजीवन हॉस्पीटल के सामने अचानक स्कूटी में आग लग गई। जिससे यह स्कूटी देखते ही देखते राख हो गई थी। इस मामले की सूचना पर कंपनी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद कंपनी को बताया। उसके बाद कंपनी ने इस मामले में फैसला लिया कि तत्काल युवक को दूसरी ई स्कूटी उपलब्ध कराई जाए। जिसके चलते कंपनी ने युवक को बुलाकर तत्काल दूसरी ई स्कूटी उपलब्ध कराई।
