रात को भेड़ों को बाड़े में बंद करके सो गया लाखन, सुबह देखा तो 25 भेड़ें गायब

पोहरी। खबर पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां ग्राम बमरा में बाड़े से 25 भेड़ चोरी हो गई। फरियादी रात को खाना खाकर अपनी भेड़ो को बाड़े में बंद करके सो गया था। जब उसकी नींद सुबह खुली तो बाड़े से भेडें गायब थी जिसकी शिकायत पीडित ने पोहरी थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार फरियादी लाखन सिंह पुत्र बद्रीपाल पाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम बमरा थाना पोहरी ने बताया कि 11 जुलाई की शाम 7 बजे मैं अपनी करीब 55 भेड़ों को बाड़े में बंद करके अपने घर खाना खाकर सो गया था 12 जुलाई की सुबह 4 बजे बाड़े में पहुंचा तो मुझे 30 भेड़े मिलीं। फिर मैंने व पड़ोसियों ने गांव के आसपास तलाश की तो कुछ पता नहीं चला। मेरी 25 भेड़ों को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लगी गई है।
Advertisement