15 साल की नाबालिग के साथ बंद कमरे में RAPE : दोस्त घर के बाहर कर रहे थे पहरेदारी, POLICE ने की छेड़छाड़ की FIR, SP से RAPE की धारा बढ़ाने की मांग

शिवपुरी। एक 15 साल की नाबालिग किशोरी के साथ रेप की घटना की शिकायत पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक से की है। नाबालिग किशोरी ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके साथ रेप और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन करैरा पुलिस ने केवल छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज की है। बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जिस पर से नाबालिग ने एसपी से घटना में रेप की धाराओं में मामला दर्ज करने की बात की है।
जानकारी के अुनुसार करैरा के ग्राम सिल्लारपुर की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिक ने बताया कि 3 जुलाई 2023 को वह सुबह गांव में स्थित हेडपंप पर पानी भरने गई थी जब वह पानी भरकर लौट रही थी तभी रास्ते में अर्जुन लोधी का घर पड़ता है वह अपने घर के बाहर खड़ा था अर्जुन ने बुरी नियत से दाहिना हाथ पकड़ लिया और कमरे में ले गया और वहां पर उसने किशोरीे के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।
नाबालिग किशोरी ने बताया कि इस दौरान आरोपी अनिल उसके साथ रेप कर रहा था और उसके दोस्त अनुज विश्वकर्मा, सुनील और सोनू लोधी पुत्र गोपाल लोधी बाहर खड़े होकर पहरेदारी करते रहे। रेप करने के बाद आरोपी ने नाबालिग को धमकी दने लगा कि अगर उसने कहीं इस घटना को बताया या शिकायत दर्ज करायी तो वह उसके अंधे भाई को जहर देकर मार देंगा। इसी डर से उसने शिकायत नहीं की।
जिसके बाद आरोपी उसे बार बार परेशान करता रहता था जिससे तंग आकर पीड़ित ने अपने साथ घटी सारी घटना अपने माता-पिता को बताई। जिसके बाद माता-पिता जब नाबालिक के साथ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। जिस पर से करैरा थाना पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओें में मामला पंजीबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पीड़ित एसपी के पास पहुंची है। जहां उसने अपने परिजनों के साथ एसपी से रेप की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर धारा 376 धारा बढ़वाने की मांग परिजनों ने की है।